प्रोफेसर को दूसरे की जमीन दिखाकर नौ लाख ठगे

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रोफेसर को दूसरे की जमीन दिखाकर नौ लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने नहीं लौटाई। प्रोफेसर ने आरोपी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि विध्यासागर सिंह निवासी नेहरू कालोनी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर टिहरी गढवाल में प्रोफेसर हैं। उन्हें सुभाष सक्सेना ने चकतुनवाला में एक जमीन दिखाई। जमीन अपनी बताकर 37 लाख रुपये में बेचने की डील की। डील होने पर मार्च 2019 से अलग-अलग तिथियों में उन्होंने नौ लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

पांच अप्रैल 2019 रजिस्ट्री की तिथि तय की गई। पीड़ित तय तिथि पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे तो वहां आरोपी नहीं आया। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि उसने किसी और की जमीन दिखाकर उनसे रकम ली है। पीड़ित ने नौ लाख रुपये वापस मांगे तो नहीं लौटाए गए। परेशान होकर उन्होंने पुलिस की मदद ली। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119