कुसुमखेड़ा में महिला से 99 हजार की ठगी…
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा निवासी एक महिला को ऑनलाइन झांसे में लेकर बदमाशों ने 99 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुसुमखेड़ा निवासी एक महिला ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने खाते से संबंधित जानकारी मांगी। विश्वास में आकर महिला ने खाते की जानकारी शेयर कर दी। महिला के साथ इसके बाद ठगी हो गई। पीड़ित के खाते से ठग ने 99 हजार 950 रुपये निकाल लिए।
इसकी सूचना महिला ने पुलिस और साइबर क्राइम के पोर्टल पर दी। खाते से निकाली धनराशि में से 89,950 रुपये साइबर सेल देहरादून ने होल्ड करवा लिए। जबकि दस हजार ठगों ने एटीएम से निकाल लिए हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस से होल्ड किए 89 हजार और एटीएम से निकाले गए दस हजार समेत कुल ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए केस साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com