48 वर्षीया एक महिला ने जहरीला पदार्थ गटका, हालत गंभीर
बागेश्वर। पालड़ी जनौटी निवासी 48 वर्षीया एक महिला ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। महिला की हालत गंभीर होते देख परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां महिला का उपचार चल रहा है। हालांकि महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह महिला का परिवार के ही पड़ोसियों के साथ जमीन के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने आवेश में आकर खुद ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे महिला का स्वास्थ्य बिगड़ गया, उनके द्वारा महिला को तुरंत जिला अस्पताल लाया, महिला का उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। निगरानी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर महिला गाड़ी चलता है। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com