एक बच्चे के पिता से युवती को हुआ प्यार:-असफल होने पर दोनों ने खाया जहर-हालत नाजुक

खबर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में जहां एक बच्चे का पिता युवती के प्यार में पड़ गया। फिर क्या था बीबी घर पर और प्रेमिका बाहर। ये जुदाई प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुई तो दोनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की । आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि युवक की हालत में सुधार है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला…

फैक्ट्री में हुआ प्यार
रामनगर के पीरूमदारा बंदोबस्ती निवासी राजकुमार गांव में ही एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। उसी फैक्ट्री में टांडा गांव की एक युवती भी काम करती है। काम के दौरान रोज मिलना जुलना प्यार में बदल गया। लेकिन उनके बीच की दीवार युवक की शादी बन गई। युवक एक बच्चे का पिता है। जिससे वह शादी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में मंगलवार की शाम दोनों ने जहर गटक लिया। हालत बिगडऩे पर एक युवक दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआँ में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर दुग्ध संघ में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम

दोनों ने खाया जहर
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया। आनन-फानन में दोनों को आईसीयू में भर्ती कर लिया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है, जबकि युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि परिजनों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबर नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर मास्टर प्लान की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा -गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया विशेष जोर

शादीशुदा प्रेमी एक बेटी का बाप
युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी सुबह फैक्ट्री में काम करने के लिए निकली थी। उसके जहर खाने की जानकारी भी उन्हें नहीं थी। हालांकि युवक-युवती से पूछताछ की कोशिश की गई लेकिन हालात खराब होने से वह कुछ नहीं बता पा रहे है। युवक विवाहित है। उसकी एक बेटी भी है। जबकि युवती अविवाहित है। फिलहाल ठीक होने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119