चारा काटने गए किशोर पर मगरमच्छ ने किया हमला, पत्थर मारकर छुड़ाया
खटीमा। चारा काटने गए किशोर पर मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया। साथ में गए पिता और भाई ने बमुश्किल छुड़ाया।शनिवार शाम को सड़ासडिया निवासी यश(15) अपने पिता राम चंद्र और भाई नैतिक के साथ नदी किनारे चारा काटने गया था। चारा काटते समय अचानक नदी से बाहर आए मगरमच्छ ने खेत में यश पर हमला कर दिया और जबड़े से हाथ जकड़ लिया। यश के चिल्लाने पर पास में ही चारा काट रहे पिता और भाई यश को बचाने दौर पड़े। पिता रामचंद्र लाठियों से तो छोटे भाई नैतिक ने पत्थरों से मगरमच्छ को पीटना शुरू कर दिया। जिससे मगरमच्छ यश को छोड़ नदी को ओर चला गया।
परिजन यश को लेकर निजी वाहन से नागरिक अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे है। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रशांत ने बताया युवक की हालत सामान्य है। एक्सरे कराया जा रहा है। इधर वन विभाग के दरोगा धन सिंह ने बताया की परिजन के सूचना देने पर मामले की जांच कर मुआवजा की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com