ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में एक दिवसीय रंगारंग महिला महोत्सव का एक भव्य आयोजन
मोटाहल्दू।
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में ग्राम प्रधान सीमा पाठक की पहल रंग लाई ग्राम पंचायत में महिला स्वयं सहायता समूहों का महिला महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की 21 महिला समूहों की 250 लोगों ने महोत्सव में प्रतिभाग किया वही पंचायत प्रधान द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।
यहां ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में आयोजित एक दिवसीय रंगारंग महिला महोत्सव का शुभारम्भ विधायक पत्नी चंद्रिका बिष्ट एवं ग्राम प्रधान सीमा पाठक एवं अन्य समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा कुमाऊनी गायन में गीता जोशी ने बेडू पाको बारमाशा नरैणा काफल पाकौ चैता … रंगीली बिंदी घघैरी काई समेत तमाम कुमाऊनी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही इस दौरान कार्यक्रमों कुमाऊनी नृत्य, झोड़े, चांचरी, भगनौल, कीर्तन एवं एकल गायन के साथ ही मेहंदी,डांस,खेल प्रतियोगिताओं के अलावा एकल नृत्य हिमानी, शालिनी, गंगा व दया पांडे, ग्रुप भजन में विकास स्वयं सहायता, नारी शक्त, कमला विष्ट, झोड़े में हेमा जोशी समूह व विकास स्वयं सहायता समूह , कुमाऊनी परिधान हिमानी रानी , अनिता पंत , कुमाऊनी रानी सुषमा खुल्बे , दीपा मेंहदी कंचन बिष्ट , उर्मिला , मीनू शर्मा, शगुन आखर हंसी पंत , जानकी जोशी , पूनम कांडपाल , रबड़ रिंग गेम बबिता , गीता जोशी, पुष्पा, सिक्का गेम प्रिया जोशी , प्रियंका जोशी के क्रमश: प्रथम , द्वितीय, तीतृय रहे विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव एवं ग्राम प्रधान सीमा पाठक, पूनम पांडे , समाज सेवी कीर्ति पाठक, जीवन जोशी, संचालन संजय सुनाल, चंदन बिष्ट, दिशा कपिल, विक्की पाठक, अनिता पन्त, गंगा पांडे, पुष्पा तिवारी, रमेश जोशी समेत सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com