चंपावत चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा का अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत-
ऐतिहासिक जीत के लिए चंपावत सहित प्रदेश की जनता का जताया आभार-
( शिवेंद्र गोस्वामी) अल्मोड़ा 4 जून। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपावत विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रभारी कैलाश शर्मा ने आज चंपावत से अल्मोड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिखर होटल में उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान किसने कहा कि चंपावत विधानसभा चुनाव उपचुनाव में गोलजू व मां पूर्णागिरि के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत धामी की ही नहीं बल्कि पूरे चंपावत की जनता की जीत है उन्होंने उन्होंने विपक्ष मुख्यत कांग्रेस के नेताओं द्वारा दिये जा रहे बयान की भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग व लोगों को लालच देने के आरोप को सिरे से खारिज कर कहा कि भाजपा ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव बड़ी सादगी से लडा तथा 151 मतदान केंद्रों में योजनाबद्ध तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुखो ने काम किया साथ ही जनता का सीएम धामी के प्रति इतना स्नेह था कि मतदाता भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी के पक्ष में पहले से ही मतदान करने को आतुर थे श्री शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के नेताओं को जनमत का सम्मान करते हुए गलत बयान बाजी करने के बजाय राज्य के समग्र विकास में नैतिक रुप से सहयोग करना चाहिए धामी के प्रति इतना स्नेह था कि मतदाता भाजपा प्रत्याशी सीएम के पक्ष में पहले से ही मतदान करने को आतुर थी शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस के नेताओं को जन्नत का सम्मान करते हुए गलत बयान बाजी करने के बजाय राज्य के समग्र विकास में नैतिक रुप से सहयोग करना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि चंपावत में कांग्रेस कहीं भी नहीं थी यही नहीं 151 मतदान केंद्रों में से एक में चार केंद्रों पर कांग्रेस के एजेंट तक नहीं थे उन्होंने कहा कि चंपावत की विकास की खातिर कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी एक तरह से कांग्रेस कहीं से कहीं तक नहीं थी तब जनता ने 93 फ़ीसदी मतदान भाजपा के पक्ष में कर इतिहास रचा है जिससे लिए उन्होंने चंपावत की जनता के साथ ही प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे तथा एक प्लानिंग के तहत अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे पत्रकार वार्ता मैं शर्मा के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी महामंत्री संजय साहू भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट चंदन सिंह मेहरा आदि लोग मौजूद थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता
स्थायी राजधानी और मूल निवास के मुद्दों पर छाया सत्र, विधायकों में नोकझोंक
नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज