अल्मोड़ा जनपद में पटवारियों के बड़ी संख्या में तबादले
 
                अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में अल्मोड़ा में पटवारियों के बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं। पूर्व में सीएम धामी ने निर्देश दिए थे कि एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए पटवारियों को ट्रांसफर किया जाए। इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा में एक साथ 72 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे कि प्रशासन में दक्षता तथा पारदर्शिता लाने के लिए एक ही स्थान पर नियमावली के विरुद्ध लंबे समय से कार्यरत पटवारियों का स्थानांतरण किया जाए।
उन्होंने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक सेवा नियमावली 2013 यथा संशोधित 2015 में प्रावधान है कि कोई भी राजस्व उप निरीक्षक एक ही पटवारी क्षेत्र में 3 वर्ष से अधिक समय तक तथा एक ही परगना में 5 वर्ष से अधिक समय तक निरंतर नहीं रह सकता। मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देशों, उपरोक्त नियमावली तथा जनहित को ध्यान में रखकर ही यह स्थानांतरण किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त नियमावली के अंतर्गत 72 पटवारी ऐसे हैं जो एक ही स्थान पर लंबे समय से कार्यरत हैं। इन सभी का ट्रांसफर नियमावली में निहित प्रावधानों के तहत किया गया है।
उन्होंने बताया कि कई बार लोगों की भी यह शिकायत रहती थी कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए पटवारी कार्यों को प्रभावित करते हैं तथा लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्रशासन के कार्यों में दक्षता आएगी तथा कार्य प्रभावित नहीं होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
 
 
 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान                                 बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी                                 डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला                                 तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल                                 शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार