बारिश से हंन्सा प्रशाद पुत्र केशर राम का एक मंजिला मकान ढहा-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। क्षेत्र में लगातार बारिश होने से हंन्सा प्रशाद पुत्र केशर राम का एक मंजिला आवाशीय मकान विगत मंगलवार को गिर गया है,जिसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र ने राजस्व उपनिरीक्षक सिनौडा़ पंकज बिष्ट को दे दी गयी है।सूचना पाकर राजस्व उपनिरीक्षक ने आज ग्राम सोली में जाकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।मालूम हो ग्राम सोली निवासी हंन्सा प्रसाद पुत्र केसर राम का आवासी मकान विगत दिवस मंगलवार को गिर गया है इसकी सूचना राजस्व विभाग को प्रधान पति दिनेश चंद्र ने दी, साथ ही आपदा कन्टरोल रूम भिकियासैंण तहसील में भी दे दी गयी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाइक के सामने कुत्ता आने से छात्र समेत दो की मौत

ज्ञातव्य हो विगत 9 अक्टूबर से आईसीयू एसटीएस हल्द्वानी में भर्ती है,जो फालिस व अन्य बीमारियों से ग्रसित है, घर में छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है बीच में क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से विगत मंगलवार को आवासीय मकान गिर गया,जिससे और स्थिति खराब हो गयी हैं। हंन्सा प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी ने अपने मायके से अपने भाई को सोली में भेजकर बच्चों की परवरिश करने को कहा,लेकिन लेकिन मंगलवार को आवाशीय मकान तेज बारिश में गिर गया, उनके लिए खाने के लिए रहने के लिए कुछ भी नहीं है, इस कारण बच्चों को उनके नैनिहाल पहुंचा दिया गया है,साथ में तीन जानवरों को भी भेज दिया गया है। अब आलम यह है कि प्रार्थी के पास न तो ईलाज के लिए धन है़ और न ही बच्चों की परवरिश हेतु। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी सहित ग्राम प्रधान रैनू देबी ने तत्काल आर्थिक सहायता देने की शासन प्रशासन से मांग की है। उक्त परिवार काफी गरीब है। वही पीडि़त की पत्नी पुष्पा देबी ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा को भी इसकी सूचना दे दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119