समस्याओं को लेकर ग्राम प्रहरियों में आक्रोश– मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 10 अगस्त : जिले में तैनात ग्राम प्रहरियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान ना होने पर उनमें आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रहरियों ने कहा कि प्रदेश में उनकी तैनाती को सत्रह साल हो गए हैं। लेकिन उनकी स्थिति में आज तक कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है। उपेक्षा से आजिज आए ग्राम प्रहरियों ने अब फिर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और समस्याएं दूर करने की मांग की है।  

                    ग्राम प्रहरी यूनियन उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष डूंगर राम आर्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रहरियों ने कहा है कि वह थाना और राजस्व क्षेत्रों में तैनात ग्राम प्रहरियों के साथ उपेक्षा का व्यवहार ना किए जाने, श्रम कानूनों का पालन करते हुए वेतन अठारह हजार रुपये दिए जाने, सेवा विस्तार किए जाने, दुर्घटना बीमा, भविष्य निधि और सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिए जाने, रिक्त पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनाती दिए जाने, बहुउद्देश्यीय कर्मचारी घोषित किए जाने, नियुक्ति की तिथि घोषित करते हुए परिचय पत्र जारी किए जाने, विभिन्न कार्यों को टीए, डीए दिए जाने और समय से वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रहरियों ने सीएम धामी से इन मांगों पर कार्रवाई कर उन्हें राहत देने की मांग की है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119