जैंती के चौकुना गांव में एक माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर आरंभ

खबर शेयर करें

-खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में बुरांस सोसाइटी द्वारा दिया जा रहा है बालिकाओं को प्रशिक्षण

गणेश पाण्डेय

दन्यां। खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में प्रायोजित बुरांस सोसाइटी द्वारा ग्राम चौकुना में एक माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की 20 छात्राओ को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी। कम्प्यूटर प्रशिक्षक वैशाली धानक ने बताया कि जैंती क्षेत्र के विभिन्न गांवों की छात्राओं को कम्प्यूटर बेसिक की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक माह तक, छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस, एक्सेल, पावर पॉइन्ट सहित हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी दी जायेगी। साथ ही एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति भी जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग हल्द्वानी के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी हरीश चन्द्र, बुरांस सोसाइटी के सचिव बालम सिंह, अध्यक्ष कृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पान सिंह, लीला देवी, पूजा मेहरा, नेहा धानक, प्रियंका, हेमा, अनीता,मनीषा, हेमा मेहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे। जैंती क्षेत्र में इस कार्यक्रम को आरंभ करने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने खादी ग्रामोद्योग आयोग का आभार जताया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119