गौला रेलवे पुल पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

किच्छा । गत रात्रि पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गौला रेलवे पुल पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से नशे के कई इंजेक्शन बरामद किये। सभी मृतक व घायल युवक रूद्रपुर के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी बालाजी मंदिर रोड़ निवासी 26 वर्षीय तपस्वी पुत्र स्व. सुनील कुमार, ग्राम डिबडिबा, बिलासपुर निवासी 19 वर्षीय रोहित तथा यहीं का निवासी 24वर्षीय योगेश गत देर सायं एक विवाह समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से गये थे। रात्रि में किसी व्यक्ति द्वारा पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना दी गई कि गौला रेलवे पुल पर तीन युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे। तत्काल उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जबकि तीसरे युवक का उपचार शुरू किया। मृतक व घायल युवकों की शिनाख्त के लिये पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो घायल युवक की जेब से नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने इंजेक्शन कब्जे में लेकर घायल युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता योगेश निवासी ग्राम डिबडिबा तथा साथियों के नाम .तपस्वी व रोहित बताया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव रूद्रपुर भेजकर उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन शवगृह आ गये और उनमें कोहराम मच गया। योगेश ने पुलिस को बताया कि समारोह में शक्तिफार्म जाने से पहले सारे ग्राम सिरोलीकला गये थे । जहां से नशे के इंजेक्शन खरीदे। जिनका इस्तेमाल करने के बाद वजह टहलते हुए गौला रेलवे पुल पर आ गये और यह हादसा हो गया। मृतकों में तपस्वी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा बताया जा रहा है। जो तीन भाईयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों घटना से अवगत करा दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119