जम्बूरी शिविर से लौटे स्काउट गाइड का विद्यालय में कियास्वागत

खबर शेयर करें

शीतावकाश के दौरान पाली राजस्थान में लगा दस दिवसीय शिविर

गणेश पाण्डेय दन्यां

नेशनल स्काउट जम्बूरी राजस्थान में आयोजित शिविर से प्रशिक्षण लेकर चमतोला और ध्याड़ी के 9 बच्चे वापस लौटे हैं शहीद माधोसिंह  जीआईसी  चमतोला में सभी बच्चों का स्वागत किया गया। जीआईसी ध्याड़ी से चार स्काउट और  चमतोला  के पांच गाइड्स ने पाली राजस्थान में आयोजित 18 वी नेशनल स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग लिया। यह शिविर शीतकालीन  अवकाश  के दौरान दस दिनों तक आयोजित हुआ।

शिविर में ध्याड़ी के स्काउट गोकुल कुमार, हिमांशु रावत, रोहित सिंह, साेनू कुमार और चमतोला की गाइड बबीता  नैनवाल,  आरती,  मनीषा भैसोड़ा, भावना गैड़ा और पूनम ने शिविर में हिस्सा लिया। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  समूह "ग" के 4405 पदों पर इसी माह शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 

स्काउट गाइड की ब्लाक सचिव ज्योति ने इन बच्चों का प्रतिनिधित्व किया। ज्योति  ने  बताया  कि  धौलादेवी ब्लाक के बच्चों  का  शिविर  में  सराहनीय कार्य रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सम्मान  समारोह  में पीटए अध्यक्ष डिगर सिंह, अनीता देवी, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप गैड़ा  सहित  अनेक  अभिभावक उपस्थित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119