तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचला – आर्मी की कर रहा था तैयारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।  रामपुर रोड में एक तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सेना भर्ती की तैयारी को दौड़ लगा रहा था उसी समय यह हादसा हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय चंदन सिंह रौतेला मूलरूप से नौगांव भनोली, अल्मोड़ा का निवासी था और इस वर्ष हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। साथ ही वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि पिछले सप्ताह से वेदबंधु विहार रामपुर रोड में अपने दोस्त विक्की के साथ किराए पर रह रहा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ठगी के आरोपी की जमानत खारिज -25 फरवरी 2023 से जेल में है आरोपी

सोमवार को चंदन अपनी रोज की दौड़ के लिए निकला था। जैसे ही वह गंगू ढाबे के पास पहुंचा, तभी अचानक रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल चंदन को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदक्षियों का कहना था कि कार हरियाणा नंबर की थी। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर हमला करने वाला शराब माफिया गिरफ्तार

इधर टीपीनगर पुलिस चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई आनंद सिंह ने तहरीर सौंपी है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119