बरेली रोड में सड़क में घूम रहे आवारा गाय ने ली एक और जान, -देर रात मोटाहल्दू ग्रामीण बैंक के पास एक स्कूटर सवार युवक की मौत
मोटाहल्दू ( नैनीताल )। दीपावली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आवारा पशु से टकराकर एक स्कूटी सवार की फिर जान चली गई।
चौकी हल्दुचौड़ के प्रभारी गौरव जोशी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 9:30 के आसपास पुलिस को 112 से सूचना मिली कि मोटाहल्दू ग्रामीण बैंक के समीप एक स्कूटर सवार दुर्घटना में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची हल्दूचौड़ पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि युवक एक आवारा गाय से टकराकर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, उसके पास ही एक गाय भी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी।
घायल के पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीनपानी स्थित हरिपुर पूर्णानंद के नलकूप में अपने परिवार के साथ रहने वाले सुखसागर गौड़ पुत्र कैलाश गौड़ (34) मूल निवासी जिला मऊ उत्तर प्रदेश देर शाम लगभग 8:30 बजे मोटाहल्दू के लिए निकला था, जैसे ही वह अपने स्कूटर संख्या यूए04-4636 से वह अपने घर तीनपानी की ओर आ रहा था, वह सड़क में खड़ी एक आवारा गाय से टकराकर घायल हो गया, राहगीरों ने इसकी सूचना 112 में दी। मौके पर पहुंची हल्दुचौड़ पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की भी जीभ भी बाहर निकली हुई थी।
घटना की जानकारी पुलिस ने फोन से निकले नंबरों के आधार पर परिजनों को दी, मौके पर पहुंचे परिजन उसे सूचना तिवारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नलकूप मिस्त्री था। दीपावली पर्व पर हुए इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है और शव को गांव मऊ उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com