देशभर में हर्ष-उल्लास के साथ मनाई गई दिवाली

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देशभर में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई गई और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों के साथ यह त्योहार मनाने की परंपरा जारी रखते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट, गुजरात के कच्छ जिले में सर क्रीक का दौरा किया और जवानों को मिठाई खिलाई।


देशभर में दिवाली का त्योहार कोई बड़ी अप्रिय घटना के बिना मनाया गया। हालांकि, उत्तर प्रदेश में बदायूं के मुजरिया इलाके में एक ट्रैक्टर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को लगाई फटकार -ट्रकों की एंट्री क्यों नहीं रोकी : सुप्रीम कोर्ट


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में वनवासियों के साथ दिवाली मनाई।
राष्ट्रीय राजधानी में जब लोग सुबह जगे तो आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।


उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए लैंसडाउन छावनी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वह इस अवसर पर जवानों के साथ होने पर ‘‘सौभाग्यशाली’’ महसूस कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती बीईजी सेंटर रूड़की में 11 से 21 दिसंबर तक


राजस्थान में भी दिवाली का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। जयपुर सहित सभी शहरों व कस्बों के प्रमुख बाजारों में देर शाम तक चहल-पहल रही और लोग नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और अन्य त्योहारी सामान खरीदने के लिए पहुंचते रहे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती


तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और अन्य नेताओं ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
तमिलनाडु में भी बृहस्पतिवार को दीपावली का त्योहार हमेशा की तरह धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने नये कपड़े पहने और रोशनी के त्योहार को मनाने के लिए पटाखे जलाए। हरियाणा और पंजाब में भी दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119