बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन, देखें वीडियो
मजाहिर खान
लालकुआं
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग एवं अतिक्रमण की सूची से बाहर किए जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगो ने राजस्व गांव बनाये जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
यहां बिन्दुखत्ता स्थित काररोड़ समीप जड़ सेक्टर स्कूल में एकत्रित हुए हजारों लोगों ने एक ही सुर में राज्य सरकार से जल्द से जल्द बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने जड़ सेक्टर से लालकुआ तहसील कार्यालय तक जुलुस निकाला जिसके बाद तहसील पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बिन्दूखत्ता के लोग पिछले लम्बे समय से निवास करते आ रहे हैं तथा बिन्दुखत्ता में अधिकतर निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के परिवार है उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार है फिर भी बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह कर रहे है तथा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव की याद आती है उन्होंने कहा कि एक और राज्य सरकार बिन्दुखत्ता को अतिक्रमणकारी बताये हुए उसे उजाड़ने की साज़िश रच रही है तो वहीं दुसरी और भाजपा सरकार के नेता बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के खोखले दावे कर रहे हैं जिनका सच जनता के सामने आ गया है।उन्होंने कहा कि अभी तो यहां अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिया गया तो बिन्दुखत्ता वासियों द्वारा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com