महिला के हाथ से पर्स लूट रही शातिर युवती पकड़ी, जांच शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बुधवार को दिनदहाड़े मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी की कोशिश कर फरार हुई युवती ने गुरुवार को नैनीताल रोड पर एक महिला से पर्स लूटने की कोशिश की। बताया जा रहा कि शातिर युवती ने बैंक से आ रही महिला के हाथ से रुपयों से भरा पर्स लूटा, लेकिन वह पकड़ ली गई। हालांकि इस मामले में पीडि़त महिला ने तहरीर नहीं दी है। अब मुखानी पुलिस तस्दीक कर रही है कि क्या इसी युवती ने बुधवार को मुखानी क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला तिकोनिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से बाहर निकली तो घात लगाए एक युवती ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और भाग गई। महिला भी शोर मचाते उसके पीछे दौड़ी। लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। सूचना पर पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई।

यहीं युवती के माता-पिता बुलाए गए, लेकिन बेटी की आदत से परेशान हो चुके दोनों वहां से चले गए। जांच में पता लगा कि यही युवती बुधवार को मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर एक विकासनगर बैंक कालोनी स्थित घर में घुस गई थी। उसने घर में रखे जेवर लॉकर से निकाल लिए, तभी मकान मालकिन ने उसे देख लिया। युवती जेवर और अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गई थी। पुलिस का कहना है यदि इसी युवती ने मुखानी में चोरी की कोशिश की थी तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119