रामनगर के एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा

खबर शेयर करें

रामनगर। ग्राम कंदला थारी में रहने वाले एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही हाथी के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बताया जाता है कि ग्राम कंधला निवासी पाला सिंह पुत्र महेंद्र सिंह  उम्र 36 वर्ष गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइविंग कर रहे अपने भाई को जंगल में स्थित आमपानी के प्लॉट संख्या 9 में साथियों के साथ हर रोज की तरह खाना देने के लिए जा रहा था इसी बीच ग्राम थारी आमपानी के जंगल में अचानक दो हाथियों में से एक हाथी ने पाला सिंह पर हमला बोल दिया और उसे अपनी सूंड में फंसा कर कई बार जमीन पर पटकने के साथ ही उसे कुचल दिया और उसे दो सो मीटर जगल की तरफ ले गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में जमीन में पड़े पाला सिंह को उपचार के लिए तत्काल काशीपुर अस्पताल ले गए।जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।कुछ समय बाद परिजन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए।जहां चिकित्सको ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।घटना के बाद हाथी का आतंक को लेकर गांव में दहशत बनी हुई है वही जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आठ भाई थे।दो भाईयों की पूर्व में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।मृतक के दो छोटे छोटे एक पुत्र और एक पुत्री हैं।पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119