शिकायत करने गई महिला पर चाकू से हमला, आंख में आई गंभीर चोट

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में बेटे से मारपीट की शिकायत करने गई महिला पर पड़ोसियों ने चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि महिला की आंख में चाकू घोंप दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी जगजीत साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 सितंबर को उसका बेटा आनंद साहू दोस्तों के साथ घर के पास बैठा था, तभी पड़ोसी मनीष साहू वहां आया और आनंद के साथ मारपीट कर भाग गया।
इस घटना की शिकायत लेकर जब जगजीत की पत्नी अनीता देवी मनीष के घर पहुंचीं, तो वहां मनीष के पिता सुलाब चंद्र साहू और माता लालती साहू ने अनीता देवी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि इसी दौरान अनीता की बाईं आंख में चाकू घोंप दिया गया, जिससे उनके सिर, पीठ और आंख पर गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com