एक युवक व महिला ने विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख रुपये ठगे
रुद्रपुर। एक युवक और महिला पर विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख की ठगी का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार रात दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्नू टुरना पुत्री त्रिलोक सिंह टुरना वार्ड तीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई राजन टुरना को उसी के वार्ड निवासी गुरचरण सिंह ने कनाडा भेजकर वहां वर्क वीजा और नौकरी दिलाने की बात कही। गुरचरण ने आरती केसरी निवासी गुरुग्राम से फोन पर बात कराई। आरोप है कि उसके भाई ने आरती और गुरचरण के खाते में कई बार में 11.58 लाख रुपये जमा कराए।
गुरचरण ने राजन को विदेश भेजने के लिए बनाई गई फाइल का एक पेपर ऑनलाइन भेजा। फिर छह लाख की नगद डिमांड की। वह भी दे दिए। दोनों ने उसको भी विदेश भेजने का झांसा दिया। आरोप है कि जब विदेश भेजने के लिए कहा गया तो दोनों टालमटोल करने लगे। बाद में अपने मोबाइल नंबरों को भी बंद कर दिया। आरोप है कि गुरचरण से जब रकम वापस मांगी तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपी काउस एजुकेशन सर्विस प्रा.लि. के नाम से कंपनी का संचालन कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com