लालकुआं के होटल में युवक-युवती को पकड़ा -हिंदूवादियों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

खबर शेयर करें

लालकुआं। नगर के एक होटल से  अलग-अलग संप्रदाय के युवक युवती के पकड़े जाने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थानीय कोतवाली में जमावड़ा लगाया। बाद में कोतवाली पुलिस ने संबंधित होटल और युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी।    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन तिराहे पर स्थित एक होटल में संदिग्ध अवस्था में युवक युवती रुके हुए हैं, पुलिस ने मौके पर जाकर उनके कागजातों की जांच की तो प्रथम दृष्टिया उनके द्वारा होटल को जमा कराए गए प्रपत्र किसी दूसरे युवक के पाए गए, जिसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली लालकुआं ले गयी, जहां पूछताछ के पश्चात दोनों के उधम सिंह नगर स्थित घरों को सूचना दी गई है, जिसमें युवक किच्छा के सिरौली कला क्षेत्र का जबकि युवती दिनेशपुर क्षेत्र की निवासी थी, वहीं हिंदूवादी नेता कमल मुनि के नेतृत्व में दर्जनों हिंदूवादियों ने देर रात तक लालकुआं कोतवाली में जमावड़ा लगा कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वह युवक पर लब जिहाद फैलाने का आरोप लगा रहे थे, इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवती के परिजनों को कोतवाली में बुलाया और जब परिजन कोतवाली में आए तो उन्होंने युवक के खिलाफ तहरीर देने या कोई भी कार्यवाही करने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।

जबकि युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक भी सीज कर दी, साथ ही संबंधित होटल के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जा रही थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने बताया कि युवक किसी दूसरे युवक के आधार कार्ड पर कमरा लेकर रुका था, जिसमें उक्त युवक के साथ-साथ होटल संचालक की भी भारी गलती है, इसीलिए पुलिस होटल स्वामी का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर रही है, जबकि उक्त युवक का 81 पुलिस एक्ट में चालान करने के साथ-साथ उसकी बाइक सीज की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रदेश में 25 नवंबर तक होंगे निकाय चुनाव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119