ग्रिफ में काम करने वाले युवक की बोल्डर के चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें

धारचूला।  ग्रिफ में काम करने वाले 30 वर्षीय युवक दीपक सिंह की बोल्डर के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के परिजन केशर सिंह ने बताया कि  शनिवार रोज की तरह  ग्रिफ में काम समाप्त होने के बाद शाम को  रांथी निवासी दीपक सिंह घर वापस लौट रहे थे। जुम्मा कूला से घर जाते वक्त पहाडी से बोल्डर आने के कारण वे बोल्डर के झटके में करीब 70 मीटर दूर कूलागाड़ में पहुंच गई।  

मामले में परिजनों ने एसएसबी के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि लगभग 11 बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद 3 किमी पैदल चलकरएसआई योगेश कुमार, आन सिंह, मनोज मेहरा, मोहित पांडे, शुभम, मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस व स्थानीय लोग दीपक को धारचूला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन केशर सिंह ने प्रशासन व ग्रिफ से मुआवजे की मांग उठाई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119