हल्द्वानी से पीलीभीत जा रहे युवक की किच्छा के पास सड़क हादसे में मौत


हल्द्वानी। एक युवक अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक में सवार होकर हल्द्वानी से पीलीभीत अपने घर जा रहा था तभी वह किच्छा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार दोनो घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने राम कुमार को मृत घाषित कर दिया। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय राम कुमार मूल रूप से पीलीभीत के बीसलपुर रोड स्थित सिसइया गांव का रहने वाला था और वह पिछले कई सालों से हल्द्वानी कमलुगांजा में रहता था। बताया जा रहा कि रामकुमार यहीं रहकर टाइल-पत्थर लगाने का काम करते था। मृतक रामकुमार के छोटे भाई मान सिंह ने बताया कि राम कुमार मंगलवार की सुबह अपने मौसेरे भाई तेज बहादुर के साथ पीलीभीत माता-पिता से मिलने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा कि जैसे ही वह सुबह नौ बजे के आस-पास किच्छा के पास पहुंचे तो तभी एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि तेज बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com