आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया गांव का भ्रमण-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

भिकियासैंण। आज आम आदमी पार्टी के जिला सचिव नन्दन सिंह बिष्ट ने विधान सभा चुनाव के तहत रानीखेत विधान सभा में प्रचार- प्रसार के लिए अलग- अलग गांवों में दौरा किया, जिसमें बंगौडा़, चमड़खान,सोकुडा़,पीपलकोट आदि गांवों का दौरा किया । आम आदमी पार्टी के सचिव श्री बिष्ट ने पार्टी की नितियों को जनता के बीच रखा,जिसमें बिजली- फ्री, रोजगार, फ्री तीर्थ यात्रा तथा महिलाओं को 1000/- रु. प्रतिमाह देने के बारे में बताया। उत्तराखंड की जनता व महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा में प्रभावित हुए तथा परिवर्तन की इस लहर में अपना पूर्ण समर्थन देते हुए 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिए अपनी सहमति जताई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धराली आपदा :  मलबे में दबे लोगों को नई तकनीक से खोज निकालेगी सेना -खास तरह के रडार की लेगी मदद

जिला सचिव ने पिछली सरकारों की उपलब्धि पर चिंता व्यक्त की,कि पिछली सरकारें चाहे हर घर- घर नल की योजना में करोडों का घोटाला कर चुकी है।आज रोजगार की भी कोई ठोस व्यवस्था आदि नहीं है। निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार उनके साथ बलवन्त सिंह बिष्ट, अर्जुन जीना, कमल रावत व संतोष कुमार आदि लोग भ्रमण में थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119