अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमैल करने का आरोपी धरा
पौड़ी पुलिस ने नाबालिग लड़की के ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीती 11 जुलाई को स्थानीय निवासी ने पौड़ी कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बहन का अश्लील वीडियो बनाते हुए इसे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है और साथ ही अपने साथ रहने की भी जबरदस्ती करते हुए लगातार ब्लैक मेल कर रहा है। तहरीर पर कोतवाली पौड़ी ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो सहित बीएनएस ऐक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि संवेदनशील व नाबालिग का प्रकरण होने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ पौड़ी टीएस राणा की अगुवाई में पुलिस टीम गठित करते हुए यह जांच सौंपी गई। पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपी साहिल निवासी ग्राम ओसीका, थाना बडौत जिला बागपत को उस समय पौड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह नाबालिग से मिलने पौड़ी आया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी कर्नाटक में सैलून का काम करता है। इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस की भी मदद ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न ऐपों के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती करता है और उसके बाद उनके न्यूड विडियो बनाकर उनको अपने साथ रहने व शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है।
पुलिस को आरोपी के मोबाइल से पीड़िता के अश्लील वीडियो मिलने के साथ ही 10 से अधिक लड़कियों के साथ भी संपर्क में होने का पता चला। एसएसपी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई हेमलता सेमवाल , एसआई मेहराजुद्दीन और दिगंबर शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार