भाजपा पर शराब बांटने का आरोप -कॉग्रेसियों ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी का स्टीकर लगी गाड़ी को पकड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव के बीच भाजपा पर शराब बांटने का गंभीर आरोप लगा है। राजपुरा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी का स्टीकर लगी गाड़ी को पकड़ा, जिसमें से दो पैटी शराब बरामद हुई। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। मौके पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी भी पहुंच गए और उन्होने भाजपा पर सीधा हमला बोला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीज कर दिया। फिलहाल मामले की मंच की जा रही है। मामला राजपुरा स्थित वार्ड नंबर 13 कुष्ठ आश्रम के पास का है। जहां भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष व वार्ड 20 के पार्षद प्रत्याशी सुशील साहू का स्टीकर लगी गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें दो पेटी शराब बरामद हुई। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी और गाड़ी को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया। बाद में कोतवाल राजेश यादव ने गाड़ी को खोला और उसमें से शराब की दो पेटियां बरामद कीं। घटना के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कैंची धाम में सौन्दर्यीकरण एवं बहुमंजिली कार पार्किंग को मंजूरी

ललित जोशी ने भाजपा पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि जब भाजपा को चुनाव में अपनी हार दिखने लगी है तो वे ऐसे हथकंडों का सहारा ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाताओं और खासकर युवाओं को नशे की लत लगाकर उनकी नस्लों को बिगाड़ने का काम कर रही है। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि राजपुरा में खड़ी कार से शराब मिली है। कार और शराब को जब्त कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119