नाबालिक से दुराचार करने का आरोपी मेरठ से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। सभावाला सहसपुर ने थाना सहसपुर पर सूचना कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से कहीं गई थी, जो वापस नही आई है, सूचना के आधार पर थाना सहसपुर द्वारा धारा 137(2) तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपह्ता की शीघ्र बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी की गई तो संजय कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी हेतु ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 15 दिसम्बर को अभियुक्त संजय कुमार पाल को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अपह्ता को बरामद किया गया ।


पूछताछ में नाबालिक पीडिता ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी, जिस पर पीडिता के बयानों व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64 बीएनएस व ¾ पोक्सो अधि0 बनाम संजय कुमार पाल का इजाफा किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119