जान से मारने की धमकी देने का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

चम्पावत। पाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में घुस कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने तमंचा एवं जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार नौ मई को जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत वादी पृथ्बी सिंह की ओर से तहरीर देकर क्षेत्र के ही यशपाल सिंह पर रात्रि में घर में घुस कर गाली गलौज करने एवं तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की।

सूचना के आधार पर थाना पाटी में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), 351(3), 352, (3) 331 (6) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर आरोपी को शनिवार देर सायं पाटी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। आरोपी की निशादेही पर ताक खंदक रीठा रोड पाटी से एक तमंचा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।पुलिस टीम में देवीधुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट, एएसआई सागर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, श्याम सिंह, देवेन्द्र सिंह बजेठा आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119