काठगोदाम से हाइडिल गेट तक सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल रोड में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालो के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने नैनीताल रोड में कॉल टैक्स से हाईडल रोड काठगोदाम तक अभियान चलाते हुए 40 वाहनों के खिलाफ चलनी कार्रवाई की। प्रशासन ने वाहन स्वामियों को सख्य हिदायत दी है कि वे नैनीताल रोड में वाहन खड़ा न करे।नैनीताल रोड में हाईडिल गेट से काठगोदाम तक सड़क किनारे सैकड़ो वाहन अनाधिकृत रूप से खड़ा किये जाते है। इससे जहा यातायात प्रभावित होता है, वहीं दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।

बीते दिनों प्रशासन की वाहन स्वामियों के साथ इस संबंध में बैठक हुई थी, जिसमे वाहन स्वामियों ने वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा था। समय सीमा पूरी होने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी की अगुवाई में परिवहन की टीम ने शनिवार को नैनीताल रोड में कॉलटैक्स से हाईडल रोड काठगोदाम तक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण में देखने में आया कि सड़क किनारे कई वाहन खड़े किये हुए थे। टीम ने अनधिकृत पार्क किये गये 40 विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालान किये। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि प्रवर्तन दलों को अधिक जुर्माने के साथ चालान के निर्देश दिये गये हैं। भविष्य में जो भी वाहन उक्त स्थल पर पार्क पाया जायेगा अधिकतम जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119