नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, प्राथमिकी दर्ज

खबर शेयर करें

एक व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और इस कृत्य का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार साव ने बताया कि वसीम नाम के एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार शाम आईपीसी और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

शिकायत के मुताबिक, यह घटना करीब दो सप्ताह पहले उस समय की है, मुजफ्फरनगर जिले के चरथवाल पुलिस थाना क्षेत्र में जब लड़की किसी काम से खेत में गई थी। इसमें कहा गया है कि आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के अनुसार आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर पीड़िता को इस घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि इस धमकी के डर से लड़की ने इस घटना के बारे में किसी से शिकायत नहीं की। हालांकि, जब वसीम ने यह वीडियो वायरल कर दिया, तो लड़की के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।पुलिस ने वसीम का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की हैं। वसीम फरार है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119