आईटीआई में एससीवीटी कोर्स के लिए प्रवेश शुरू

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राज्य के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में एनसीवीटी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गया है। यह प्रवेश प्रक्रिया आगामी 15 दिनों तक ऑनलाइन चलेगी।

अधिकारियों के अनुसार, राज्य के 23 सरकारी आईटीआई में एससीवीटी के तहत 12 से अधिक ट्रेडों में प्रवेश लिया जाएगा। इन ट्रेडों में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर सहित अन्य तकनीकी ट्रेड शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में कुल मिलाकर एक हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति की मौत के बाद हक छीनने की कोशिश! महिला ने पीएफ और नौकरी लाभ हड़पने का लगाया आरोप

निदेशक संजय कुमार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण रूप से डिजिटल किया गया है। अभ्यर्थी उत्तराखंड व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों को एनसीवीटी कोर्स में सीट नहीं मिल सकी, वे एससीवीटी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119