पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने तीन माह के बेटे को खाई में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग -दोनों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के दौरान अपने तीन महीने के मासूम बेटे को 300 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया और फिर खुद भी उसी खाई में कूद गया। हादसे में पिता और बेटे दोनों की मौत हो गई।
घटना लैंसडाउन थाना क्षेत्र के दबोली गांव की है। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय व्यक्ति नेपाल के दैलेख जिले का निवासी था और मजदूरी का काम करता था। वह मंगलवार को नशे की हालत में घर लौटा था। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान उसने गुस्से में अपने तीन महीने के बेटे को गोद से छीनकर खाई में फेंक दिया और कुछ ही देर बाद खुद भी कूद गया।
सूचना मिलते ही थाना लैंसडाउन पुलिस टीम, उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खाई से पिता और बच्चे दोनों को बाहर निकाला। बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि व्यक्ति को सांसें चल रही थीं। उसे तुरंत चैलूसैंण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक परिवार पहले सतपुली में रहता था, लेकिन कुछ समय पहले डबोली गांव में किराए के मकान में रहने आ गया था। पुलिस ने दोनों शवों को कोटद्वार स्थित शवगृह भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया।
लैंसडाउन थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com