बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन में, फरार वारंटियों की संपत्ति की कुर्की जारी
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है। पुलिस एक ओर जहा हिंसा में शामिल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी तो वहीं हिंसा मामले में फरार चल रहे वारंटियों की संपत्ति की कुर्की लगातार जारी है। रविवार को बनभूलपुरा हिंसा के फरार चल रहे आखिरी वांटेड अयाज की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गयी। कुर्की की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अयाज की उसकी मां और भाई वहां पहुंचे, जबकि अयाज और उसके दो भाई फरार है। अयाज की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।बनभूलपुरा हिंसा मामले में नौ वांटेड के खिलाफ कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है।
रविवार की दोपहर करीब तीन बजे एसओ कालाढूंगी नंदन रावत, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा, एसओ खनस्यूँ भुवन राणा और मालधन चौकी इंचार्ज आसिफ खान फोर्स के साथ फरार चल रहे वांटेड अयाज के घर पहुंचे। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने दो कमरों के मकान में रखे हर सामान जब्त कर लिया। इसमें बेड, सोफा, फ्रिज, टीवी, अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, क्रॉकरी व अन्य तरह का हर वह सामान जिसकी बिक्री या नीलामी हो सकती है। इसके साथ ही घर के दरवाजे और खिड़की भी निकाल लिए गए। कुर्की की कार्रवाई जैसे ही समाप्त हुई तो अयाज की मां और भाई सलीम वहां पहुंचे। वहीं पुलिस ने अयाज के घर की कुर्की की कार्रवाई के बाद सारा सामान को ट्रक में लोड कर मलिक के बगीचा स्थित देखरेख चौकी परिसर में भेज दिया। बता दें कि कोर्ट ने फरार चल रहे नौ वांटेड की संपत्ति कुर्की के आदेश दिए थे। इसमें केवल शकील अंसारी, मोकिन सैफी और जियाउल रहमान की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई उनकी गिरफ्तारी के बाद रोकी गई है। अभी तक पुलिस अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद, वसीम उर्फ हप्पा, रईस उर्फ दत्तू और तस्लीम के घरों की कुर्की कर चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com