“विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य”- मुख्यमंत्री धामी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार “विकल्प रहित संकल्प” की भावना के साथ उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास की गति को और तेज करना तथा प्रत्येक नागरिक तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की सेवा और सम्मान उत्तराखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के लिए विशेष योजनाएँ संचालित कर रही है और भविष्य में भी इनके विस्तार के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हितों में निरंतर दृढ़ता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान एवं पुनर्वास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं।
इस अवसर पर मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, दायित्व धारी डॉ. अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, रेनू अधिकारी, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, पूर्व अर्धसैनिक संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष एस.एस. कोटियाल, सेवानिवृत्त आईजी एम.एल. वर्मा, एच.आर. सिंह, भानु प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दिल्ली-एनसीआर में उद्योगों पर सख्ती: 31 दिसंबर तक ओसीईएमएस अनिवार्य, अन्यथा कार्रवाई
मोतीनगर में नशेड़ियों का आतंक -दहशत में व्यापारी व स्थानीय लोग -होटल में तोड़फोड़ के बाद भी कार्रवाई न होने से आक्रोश