शीत लहर से निपटने को अल्मोड़ा प्रशासन अलर्ट -जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
अल्मोड़ा। आगामी दिनों में बढ़ती शीत लहर की आशंका को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शीत लहर से जन-जीवन प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विभाग युद्धस्तर पर तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकाय, विद्युत, जल संस्थान, चिकित्सा व आपदा प्रबंधन विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
नगर निकायों को रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड और अस्पताल परिसरों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में हीटिंग सिस्टम, दवाइयों और आपातकालीन सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।
आपदा प्रबंधन विभाग को शीत लहर की चेतावनी और राहत संबंधी जानकारी समय पर आमजन तक पहुंचाने के लिए अलर्ट सिस्टम सक्रिय रखने को कहा गया। उपजिलाधिकारियों को निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए शेल्टर होम्स में गर्म कपड़े, कंबल और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत विभाग को ठंड बढ़ने की स्थिति में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने तथा किसी भी खराबी पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शीत लहर से बचाव संबंधी तैयारियों की जमीनी समीक्षा करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अत्यधिक ठंड में अनावश्यक बाहर न निकलें और जरूरतमंदों की सहायता में प्रशासन का सहयोग करें।
इसके अलावा, सड़कों को गड्ढामुक्त करने, अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई, नियमित सत्यापन तथा जनहित कार्यों के त्वरित निस्तारण के संबंध में भी कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा