अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवक को मथुरा से किया बरामद

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए धारानौला क्षेत्र के एक गुमशुदा युवक को मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बीती 16 अक्तूबर को धारानौला क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने 20 वर्षीय पुत्र के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा में दी थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा और पुलिस टीम ने युवक की तलाश शुरू की। लगातार सुरागरसी और पतारसी के बाद पुलिस टीम ने युवक को मथुरा-वृंदावन से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक और परिजनों की आवश्यक काउंसलिंग करने के बाद युवक को सुरक्षित रूप से परिवार के सुपुर्द कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, चलती स्कूटी में पड़ा अटैक

दीपावली से पहले बेटे की सकुशल वापसी से परेशान मां के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। परिजनों ने त्वरित कार्रवाई के लिए अल्मोड़ा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद बल्लभ कश्मीरा और कांस्टेबल राजीव जोशी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119