अल्मोड़ा-क्वारब एनएच रात में अब इस दिन तक रहेगा बंद -प्रशासन ने जारी किया आदेश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। क्वारब के पास भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे मलबा व सड़क धंसने के चलते जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा-क्वारब नेशनल हाईवे में रात्रि में वाहनों के प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है। अब यह मार्ग 10 दिसंबर तक बंद रहेगा।


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएम आलोक कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मार्ग रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति वाहन से आवाजाही नहीं कर सकेगा। एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पारिवारिक कलह के चलते खाया जहर -इलाज के दौरान अल्मोड़ा अस्पताल में तोड़ा दम


अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। लेकिन इस समस्या का सरकार, प्रशासन व विभागीय संस्थाएं कोई ठोस समधान नहीं निकाल पाये है। क्वारब के पास हो रहे लैंडस्लाइड से सड़क का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। खतरे के बीच वाहन चालक व यात्री इस मार्ग से यात्रा करने को विवश है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119