बेटे की बीमारी का झांसा दे परिचित बन ठगे एक लाख रुपये
देहरादून। बेटे की बीमारी का झांसा देकर परिचित बताने वाले साइबर ठगों ने चमनपुरी, निरंजनपुर निवासी दिनेश सिंह असवाल से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित दिनेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 नवंबर को एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को करीबी बताते हुए अपने बेटे के गंभीर रूप से बीमार होने और डॉक्टर को तुरंत पैसे भेजने की जरूरत बताई।
आरोपी ने कहा कि उसके गूगल पे से ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा, इसलिए वह दिनेश सिंह को पैसा भेज रहा है, जिसे वे डॉक्टर को ट्रांसफर कर दें। विश्वास दिलाने के लिए ठग ने उनके मोबाइल पर 55,000 रुपये भेजे जाने का फर्जी मैसेज भेजा। मैसेज देखकर पीड़ित ने अपने खाते से 55,000 रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ देर बाद ठग ने दोबारा 45,000 रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजा, जिस पर पीड़ित ने 45,000 रुपये और ट्रांसफर कर दिए। बाद में बैंक खाते की जांच करने पर पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा आया ही नहीं और उनके ही खाते से एक लाख रुपये कट चुके हैं।
इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नोएडा दंपति ने फर्जी गिफ्ट डीड से हथिया ली कीमती संपत्ति, जांच में खुला फर्जीवाड़ा — केस दर्ज