गुस्से में सौतेली मां ने चार साल के मासूम को धक्का देकर मार डाला, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

खबर शेयर करें

– डोईवाला के बुल्लावाला में दर्दनाक घटना, आरोपी प्रिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। बुल्लावाला क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुस्से में सौतेली मां ने चार साल के मासूम बेटे को धक्का दे दिया, जिससे उसकी सिर की गंभीर चोट के चलते मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर को बुल्लावाला निवासी चार वर्षीय विवान को परिजनों ने गंभीर अवस्था में जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट अतिक्रमण पर सख्त, सरकार के शपथपत्र से असंतुष्ट -अब 6 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई


घटना के समय विवान के पिता राहुल कुमार ड्यूटी पर थे। पत्नी प्रिया ने फोन कर बताया कि विवान घायल हो गया है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने विवान का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सिर पर चोट से ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई।

इसके बाद राहुल कुमार ने 2 नवंबर को पत्नी प्रिया के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को बुल्लावाला से ही सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रिया ने कबूल किया कि गुस्से में आकर उसने विवान को धक्का दिया था, जिससे उसका सिर फर्श से टकरा गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जबकि पहले वह दावा कर रही थी कि विवान शौचालय में गिरा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी प्रिया निवासी आंबेडकर कॉलोनी, बड़ोवाला, देहरादून को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।


क्रूर व्यवहार करती थी सौतेली मां

विवान के पिता राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि पत्नी प्रिया का व्यवहार बेटे के प्रति अत्यंत क्रूर और हिंसक था। वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उसे मारती-पीटती थी। राहुल को संदेह था कि प्रिया की मारपीट ही विवान की मौत की वजह बनी, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साबित हो गया।
मासूम की मौत से राहुल सदमे में है। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोग भी सकते में हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हल्द्वानी, राजभवन नैनीताल समारोह में होंगी शामिल

2022 में हुई थी दूसरी शादी

राहुल की पहली पत्नी अन्नू की 2022 में कैंसर से मौत हो गई थी। बच्चे की देखभाल के लिए राहुल ने उसी वर्ष प्रिया से दूसरी शादी की थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद प्रिया का व्यवहार विवान के प्रति बदल गया और वह उसे प्रताड़ित करने लगी। अब उसी के हाथों विवान की मौत ने परिवार और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119