पशुओं को सड़कों में छोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
हल्द्वानी। पशुओं को सड़कों पर खुला छोडऩे वाले लोगों पर अब पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज करने के साथ ही अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में जनपद स्तरीय गौशाला समिति की बैठक ली। कहा कि नगर निगम के साथ ही विकासखंडो में पशु छोडऩे वाले पशु स्वामियों खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए।
इसके लिए नगर निगम, पुलिस एवं उप जिलाधिकारी टीमों का गठन कर पशु छोडऩे वालों का चिन्हीकरण किया जाए। उन्होंने कहा नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही जनपद के सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गंगापुर कबडवाल में गौशाला हेतु धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। डीएम ने जुलाई तक गौशाला का संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. डीसी जोशी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. पीएस हयांकी, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुुमार, रेखा कोहली, विपिन पंत, राहुल साह, केएन गोस्वामी, प्रमोद कुमार, डीडीओ गोपाल गिरी, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डा. आरके टंडन आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com