आंदोलनकारियों से संबंधित आवेदन लंबित प्रकरण में करें कार्रवाई: डीएम

खबर शेयर करें

शासनादेश के अनुसार शीघ्र निस्तारण करने की आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें: गर्ब्याल

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज कलेक्टेट सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर जनपद स्तर पर गठित समिति सदस्यों के साथ लंबित एवं प्राप्त आवेदनो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के पदाधिकारियों ने कहा कि जो आवेदन किन्ही कारणों से निस्तारित नहीं हो पाए, उन आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात समीक्षा बैठक के दौरान रखी गई।


जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि आंदोलनकारियों से संबंधित जो भी प्राप्त आवेदन या लंबित प्रकरण हैं, उनका भली-भांति परीक्षण करने के उपरांत एवं नए शासनादेश के अनुसार शीघ्र निस्तारण करने की आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, समिति के सदस्य डॉ बलबीर सिंह, डॉ केदार पलडिया, जगमोहन चिलवाल, डॉ सुरेश डालाकोटी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, डा धनेश्वरी घड़ियाल, केएल आर्य, बलवीर सिंह, नवीन नथानी, गोपाल सिंह रावत, आनंद बिष्ट, नंद किशोर पांडे के साथ ही संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  Big Breaking -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण घोषित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119