दीन दयाल उपाध्याय होम-स्टे योजना हेतु मांगे आवेदन
अल्मोड़ा। पर्यटन विभाग ने दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना में जिले में होम-स्टे निर्माण के लिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 50 प्रतिशत या अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक ब्याज अनुदान भी 5 वर्षों तक उपलब्ध रहेगा।
उप निदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री ने बताया कि इच्छुक आवेदक, जो उत्तराखंड के स्थायी निवासी हों, वे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद संपूर्ण दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में पत्रावली जमा कर सकते हैं। आवेदन किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय, नियर हॉली-डे होम, अल्मोड़ा में स्वीकार किए जाएंगे। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति फोन नंबर 05962-230180 पर संपर्क कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
आज नैनीताल जनपद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री धामी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हल्दूचौड़: प्रतिष्ठित व्यवसायी दंपत्ति की आत्महत्या से इलाके में शोक की लहर