अल्मोड़ा से दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे सेना के जवान को रानीबाग के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हल्द्वानी। दोस्त का जन्मदिन मनाकर अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहा एक सेना का जवान को बीते बुधवार की रात्रि अमृतपुर रानीबाग के पास उसे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से टक्कर मार दी। सड़क हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में जवान को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।जानकारी के अनुसार खुशी पार्क जयनगर दिनेशपुर उधमसिंह नगर निवासी 27 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र रविंद्र कुमार जोशी एनएसजी चेन्नई में पैरा कमांडो तैनात थे और 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वह दो भाई-बहनों में बड़ा था। बताया जा रहा कि बीते 22 जून को दीपक छुट्टी पर घर आया हुआ था।
बीते बुधवार की रात्रि वह अल्मोड़ा में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर बाइक से ही घर लौट रहा था। जैसे ही दीपक अमृतपुर रानीबाग के पास पहुंचा तो उसे एक अज्ञात तेज वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के वक्त साथ में चल रहे दीपक के दोस्त आगे निकल चुके थे। सड़क हादसे में घायल दीपक को उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल भेजा। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com