दुकानदार से लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सितारगंज। एक फरवरी की सुबह एसएच अस्पताल के पास दुकानदार राकेश को गंभीर रूप से घायल कर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस बरामद किया है, जबकि उसके दो साथी फरार हंै। एसएसआई विक्रम धामी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात्रि में सिडकुल मार्ग में चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोका तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी।

खुद को गिरता देख उसने पुलिस पर फायर करने शुरू कर दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने अपना नाम विकास पाल उर्फ विक्की उर्फ मुर्गा, निवासी सतपाल पेट्रोल पंप के पास, बिहारी कॉलोनी ओपन यूनिवर्सिटी के पीछे हल्द्वानी बताया। उसने अपने दो साथियों के नाम रोहित पाल निवासी फूलचौड़, चेतन सिंह निवासी हरिपुर जमन सिंह बताए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने घटना की जानकारी ली है। बताया कि लूट के आरोपियों पर पूर्व में हल्द्वानी क्षेत्र में भी वारदात किए जाने की जानकारी को मिली है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119