नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम ने 04.36 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बागेश्वर। नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम ने 04.36 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। दिनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया।

       जिले में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, नशा मुक्त भारत अभियान के संलिप्तो के धरपकड़ किये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों एएनटीएफ/एसओजी टीम को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ/एसओजीटीम द्वारा मंगलवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान एआरटीओ आफिस के पास ताकुला रोड बागेश्वर पर अभियुक्त 25 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह दानू पुत्र श्री हुकम सिंह दानू,  निवासी- कठायतवाडा, के कब्जे से 1.78 ग्राम स्मैक व 24 वर्षीय ललित सिंह दानू पुत्र जगत सिंह निवासी- धूर, थाना कपकोट, के कब्जे से 2.58 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों के पास से कुल 04.36 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 42/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 संजय बृजवाल पुलिस कार्यालय बागेश्वर, राजभानु बिष्ट, रमेश सिंह (ए0एन0टी0एफ0), इमरान खान, चालक राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119