आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे-

खबर शेयर करें

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत करेंगे रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड रिजल्ट घोषित-

देहरादून।  उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 6 जून शाम 4 बजे को जारी करने जा रहा है। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत रामनगर विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड रिजल्ट घोषित करेंगे। वहीं, परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या www.uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। दोनों कक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान टिप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


ऐसे ऑनलाइन देख सकते हैं रिजल्ट: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या www.uaresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर जाकर यूके बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शर्मनाक...मनचला अर्धनग्न होकर दौड़ा मासूम बच्ची के पीछे, किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुसी


वहीं, खास बात यह है कि छात्र अपना रिजल्ट SMS के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। आज भी एक बड़ी आबादी के पास एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा sms द्वारा यूके बोर्ड result चेक करने की व्यवस्था की है। इसके लिए आपको अपने साधारण मोबाइल से एक टेक्सस्ट मैसेज करना होगा। जिसके कुछ समय बाद आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर मैसेज के रूप में प्राप्त होगा। ऐसे छात्र अपना रिजल्‍ट एसएमएस (UBSE Class 10 results 2022 via SMS) के जर‍िये मोबाइल पर मंगा सकते हैं। मोबाइल पर एसएमएस के जर‍िये अपना र‍िजल्‍ट प्राप्‍त करने के लिए छात्र नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले


1। अपने मैसेज बॉक्‍स में जाएं।
2। कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए UK10_रोल नंबर लिखें।
3। इसके बाद इसे 5676750 पर भेज दें। कक्षा 10वीं का पर‍िणाम (यूके बोर्ड 10th Result 2022) मोबाइल में एसएमएस के जर‍िये आ जाएगा।
4। कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट पाने के लिए UK12_रोल नंबर लिखना होगा।
5। इसके बाद इसे 5676750 पर भेज दें। कक्षा 12वीं का पर‍िणाम (यूके बोर्ड 12th Result 2022) मोबाइल में एसएमएस के जर‍िये आ जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119