दस हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सहायक परिवहन निरीक्षक गिरफ्तार
देहरादून।पंजाब से आने वाले भूसे के ट्रकों को उत्तराखंड में प्रवेश देने की ऐवज में रिश्वत लेने वाले परिवहन विभाग के सहायक निरीक्षक को विजिलेंस ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के अनुसार पंजाब से बड़ी संख्या में रुड़की भूसे के ट्रक आते हैं। रुड़की आने के लिए प्रति ट्रक 2500 के हिसाब से परिवहन विभाग,रुड़की,हरिद्वार में नियुक्त सहायक निरीक्षक नीरज द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टोल फ्री नंबर 1064 में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर आरोपी नीरज को गुरुवार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रेप कर गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की टीम अब आरोपी नीरज के आवास में सघन तलाशी लेने के साथ ही उसकी चल-अचल सम्पतियों के बारे में पड़ताल कर रही है।
सतर्कता मुख्यालय देहरादून के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि परिवहन विभाग,रूडकी,हरिद्वार में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज द्वारा प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 के हिसाब से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गयी थी। शिकायत के आधार पर गुरुवार को सतर्कता अधिष्टान देरादून की ट्रैप टीम द्वारा सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज, कार्यालय सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रुड़की,हरिद्वार को 10 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com