किसी भी कीमत पर प्राधिकरण को नहीं देंगे भूमि -सहकारी समिति की भूमि में बहुमंजिला शापिंग काम्लेक्स व पार्किंग का विरोध, विशेष एजीएम में सदस्यों ने रखे विचार


हल्द्वानी। मंगलवार को क्रय-विक्रय समिति, पर्वतीय शाक-फल जिला सहकारी संघ एवं बहु. किसान सेवा समिति की विशेष एजीएम जिला सहकारी संघ के प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने समिति की भूमि को जिला विकास प्राधिकरण को नहीं दिए जाने पर सहमति दी और कहा कि वह किसी भी कीमत पर प्राधिकरण को भूमि नहीं देंगे, क्यों कि यहां बहुमंजिला शापिंग काम्लेक्स, पार्किंग बनाए जाने से समितियों के किसानों व कर्मचारियों का हित सुरक्षित नहीं है। साथ ही उन्होंने समिति के अंशधन व सदस्यता शुल्क में बढ़ोत्तरी करने का भी विरोध किया। कहा कि पुराने सदस्यों का अंशदान व सदस्यता शुल्क पूर्ववत ही रखा जाए। सभा को नैनीताल जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी, जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज सुयाल के अलावा तमाम समितियों के सदस्यों ने संबोधित किया। सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार के समृद्धि व विकास का नारा तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक संस्थाओं को जीवित नहीं रखा जाएगा।


कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, विकास होना भी चाहिए, लेकिन सरकार को किसानों, सदस्यों व कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि प्रशासकों के कार्यकाल में किसी भी तरह का फैसला उन्हें मंजूर नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड नहीं बन जाता, तब तक किसी भी प्रकार फैसला सरकार को नहीं लेना चाहिए। एजीएम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वह सभी प्राधिकरण को भूमि देने का विरोध करते हैं। वहीं अंशदान व सदस्यता शुल्क वृद्धि का सभी ने पुरजोर विरोध किया। इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल, अपर सहकारी अधिकारी केएस रौकली, जीएस पोखरिया, सीएमएस के पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, विजय कुमार साह, डीएस भंडारी, सीपी शाही, विक्रम सिंह रैकवार, सुरेश मेहता के अलावा सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com