दिल्ली के राजौरी गार्डन में गैस सिलेंडर रिसाव से मकान में लगी आग, महिला और उसकी नौ वर्षीय बेटी घायल

खबर शेयर करें

नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक मकान में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लगने से एक महिला और उसकी नौ वर्षीय बेटी घायल हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटना की सूचना सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने ओमवती (35) और उनकी बेटी हेमलता को घर से बाहर निकाला। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओमवती 75 फीसदी और हेमलता 20 फीसदी जल गई हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि आग लगने के बारे में पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी ने कहा, ‘‘दमकल वाहन, बीएसईएस के कर्मचारी और डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के तीन लोग भी मौके पर थे। सभी एजेंसियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की। आग मकान की तीसरी मंजिल पर लगी थी और गलियां बहुत संकरी थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ओमवती और उनकी बेटी को डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग और अपराध टीम ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि आग का कारण गैस सिलेंडर से हुआ रिसाव था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119